- उमराव गुर्जर नीमच-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर ने मांग की है कि जिला सहकारी बैंक समितियों में किसानों के फसली ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 निर्धारित है। जिले में वर्तमान समय में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। समय पर फसलों की कटाई किसान भाई नहीं कर पाये है,फसलों की कटाई का कार्य वर्तमान समय में चल रहा है। ऐसी परिस्थितियो में किसान भाईयो द्वारा लिया गया फसल ऋण वह जमा करने में असमर्थ होने के साथ-साथ नामुमकिन है ।समय से ऋण न जमा कराने से किसान भाई डिफ़ॉल्टर घोषित हों जायेंगे एवं अगली फसल से पूर्व ऋण लेने में किसान भाईयो को असुविधा का सामना करना पड़ेगा । श्री गुर्जर ने मांग की है कि फसली ऋण जमा करने की तिथि 28 मार्च से बढ़ाकर 30 मई 2023 की जावे। ताकि अन्नदाता किसानो को शून्य ब्याजदर योजना का लाभ प्राप्त हो सकें। अन्यथा किसानों को 12% अतिरिक्त ब्याज चुकाना होगा।