(शवयात्रा आज प्रात 10बजे अपनी अन्तिम इच्छानुसार नेत्रदान) सरवानिया महाराज समीप स्थित ग्राम जावी के स्व. रामलाल के बड़े सुपुत्र स्व. रणछोड़लाल सूरजमल जगदीश के बडेभाई गुणवंत अशोक बलवंत लक्ष्मीकांत भानुप्रताप राहुल के ताऊजी तथा आनंद के दादाजी एवं श्रीखेड़ापति बालाजी सरवानिया महाराज के परम भक्त हरिवल्लभ पाटीदार भरत पाटीदार के पुज्य पिताजी पुष्करलाल पाटीदार का आज सुबह 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्री पाटीदार ग्राम जावी के बड़े कृषकों मे शामिल है खेती किसानी मे उनका कोई मुकाबला नहीं था अपनी लगन मेहनत और धर्म के आधार पर उन्होंने कृषि के क्षेत्र मे अपना बड़ा नाम और बड़ा क्षेत्रफल खड़ा किया। मरणोपरांत आपकी अंतिम इच्छा अनुसार परिजनों की सहमति से नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय की टीम ने लायंस क्लब नीमच के सहयोग से नेत्रदान उत्साहरण किये। आपकी अंतिम यात्रा आज सुबह 10 :00 बजे निज निवास जावी से निकलकर स्थानीय मोक्षधाम जावेगी।