logo

पिपलियामण्डी पुलिस को शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 10 मोटर साईकिल को जप्त करने मे मिली सफलता

पिपलियामंडी। जिला मन्दसौर में चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के लिये श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को चोरी की 10 मोटर साईकिल को बरामद करने मे मिली सफलता । आज दिनांक 31.03.2023 को मुखबीर सुचना व सायबर सेल की मदद से अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 379 भादवि की चुराई हुई मोटर साईकिल टीवीएस रेडान काले रंग की रजिस्ट्शन क्रमांक MP 14 MZ 0441 किमती 60,000 रु को मुखबीर की सुचना पर आरोपीयो 1. विनोद पिता लालाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम मेलकी थाना नीमच केंट जिला नीमच 2.लोकेश पिता बंशीलाल नायक उम्र 29 साल निवासी महेश पुरिया थाना जावद जिला नीमच से जप्त किया व आरोपीयो से चोरी की गई मोटर साईकिल के संबद्ध मे सघनता से पुछताछ कर आरोपीयो से पिपलियामंडी, मल्हारगढ,नीमच व राजस्थान के सीमावर्ती क्षैत्रो से चोरी की गई और अन्य 09 मोटर साईकिल और जप्त की गई जिसमे से थाना पिपलियामंडी की 01 , मल्हारगढ की 01, जावद जिला नीमच की 02 मोटर साईकिल चोरी की होना पाई गई है । आरोपीयो का पीआर लेकर अन्य मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ की जा रही है। नाम गिरफ्तार आरोपीः 1. विनोद पिता लालाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम मेलकी थाना नीमच केंट जिला नीमच 2.लोकेश पिता बंशीलाल नायक उम्र 29 साल निवासी महेश पुरिया थाना जावद जिला नीमच नाम फरार आरोपी 1.बबलु नायक निवासी महेश पुरिया थाना जावद जिला नीमच जप्तशूदा मश्रूकाः- क्रं. वाहन क्रं. नाम वाहन चेसिस नं. इंजन नं. 1 MP44MQ7790 HERO HF DELUXE RED MBLHA7151J4J08012 HA11EMJ4J08315 2 MP14MZ0441 TVS RADEON MD625HF14J1N02930 KF1NJ1402232 3 MP44MM1326 BAJAJ PLATINA 100 ES MD2A76AZXGRL72493 PFZRGL85056 4 MP14MU7760 TVS STAR CITY + MD625CF13G1N26082 CF1NG1796632 5 - HERO HONDA CD DELUXE MBLHA11EPA9F00582 HA11EDA9F01938 6 - BAJAJ PLATINA BLACK MD2A18AZ8DWB18844 DZWDB71899 7 - BAJAJ PLATINA MEHRUN MD2A76AY1KRE86403 PFYRKD31714 8 - HERO HONDA SPL + MBLHA10EYBHK67479 HA10EFBHK71722 9 - HERO HF DELUXE MBLHAR236H4K02681 HA11ENH4K05608 10 - BAJAJ CT100 - - सराहनीय कार्य सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सतेन्द्र सैनी, प्रआर 347 रामनारायण नागदा, प्रआर 315 सुनिल टेलर, आर 189 पूनम कर्णिक, आर 676 जितेन्द्र नागदा, आर 708 जतिन दिक्षित, आर 446 गजेन्द्र सेन, आर 860 पवनसिंह, आर 890 पवन पाटीदार ,आर 826 देवेन्द्रसिंह, आर 771 वीपीसिंह, आर 752 सुन्दरसिंह , आर.चा. 647 धनपालसिंह ,आर. 874 आनंद मालवीय, आऱ 434 प्रविणसिंह व सायबर सेल से प्र आर आशीष बैरागी व आर 467 मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा । जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।

Top