logo

युवक की दोपहर में हुई बाइक चोरी, सोशल मीडिया पर फ़ोटो किया वायरल, बाइक बताने वाले को 5000 का इनाम, पुलिस को भी दिया आवेदन

जावरा। जावरा के महू नीमच फोर लाइन पर स्थित परवलिया में एक युवक की बाइक रविवार को दोपहर में घर से बाहर घर के बाहर से चोरी हो गई पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दिया है लेकिन खुद भी उस बाइक को ढूंढने में लगा हुआ है सोशल मीडिया पर बाइक का फोटो और एक मैसेज भी जारी किया हुआ है जिसमें लिखा है कि जो भी इस बाइक का पता लगाया कर बताएगा उसे 5,000 नगद इनाम दिया जाएगा। परवलिया निवासी विनोद चौहान ने पुलिस चौकी में आवेदन दिया इसमें बताया कि घर के बाहर मेरी बाइक क्रमांक mp43 eh 1166 खड़ी थी जो दोपहर में कोई अज्ञात चोर ले गया बाइक चोरी करने वाले को खोजा लेकिन नहीं मिला इसलिए पुलिस को आवेदन देने के साथ ही इनाम भी घोषित किया है विनोद ने बाइक फोटो के साथ मैसेज किया कि जिस किसी सज्जन को यह बाइक दिखे तो तुरंत मुझे संपर्क करें जो भी इस बाइक का पता बताएगा उसे 5000 नगद इनाम दिया जाएगा।

Top