निंबाहेड़ा से रिपोर्ट-पप्पु देतवाल निम्बाहेड़ा। 2अप्रैल 2023 संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव जी अम्बेडकर की 132 वीं जन्म जयंती 14 अप्रैल 2023 रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर डॉ. अम्बेडकर क्रांति मंच निम्बाहेड़ा के पदाधिकारियों ने स्थानीय बस स्टेण्ड के समीप स्तिथ नेहरू गार्डन में बैठक आयोजित की गई। डॉ.अम्बेडकर क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष कैलाश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया की बाबा साहेब की जन्म जयंती कों धूमधाम से मनाने व नगर में विशाल वाहन रैली एवं सभा करने को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्य्क्षता दयाराम परमार ने की तथा देवीलाल मीणा एवं रामकेश मीणा बतौर विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर क्रांति मंच के कोषाध्यक्ष प्रदीप मेघवाल, संगठन के सचिव उदित मीणा, कार्यालय मंत्री देवीलाल रेगर, प्रकाशचंद्र मेघवाल, नगर पालिका पार्षद राजूभील,दिलखुश मीणा, राम सिंह मीणा, मोहन मेघवाल, साबिर मोहम्मद, शंभू सालवी, मांगीलाल सोलंकी, शंकरलाल सोलंकी, प्रेम बैरवा, राहुल बैरवा, सुनील मेघवाल, भेरूलाल मेघवाल, आला मोहम्मद गौरी, सफाई यूनियन अध्यक्ष राजेश छत्रपति, वर्दीचंद सालवी,मोहम्मद साबिर सहित संगठन के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। बैठक से पूर्व उपस्थितजनो ने 2 अप्रैल 2018 को जन आंदोलन में शहीद हुए 13 शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की, कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुक साथियों को रामकेश मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।