logo

मनासा नगर में बस स्टैंड रोड द्वारिकापुरी धर्मशाला में नारकोटिक्स ब्यूरो अफीम तौल हुआ शुरू 298 काश्तकार अफीम लेकर पहुंचे

अजीमुल्ला खान मनासा। शहर के बस स्टैंड रोड़ पर द्वारिकापुरी धर्मशाला में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने 3 अप्रैल से मनासा में अफीम तौल शुरू कर दिया है, जो 10 अप्रैल तक चलेगा. पहले दिन सोमवार को जहा प्रथम खंड के 12 गांवों के 298 किसानों की अफीम तुलवाकर सीबीएन को सौंपी गई वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 13 गांव के 544 किसानों को बुलाया गया है. तृतीय खंड के जिला अफीम अधिकारी महेंद्र सिंह यादव से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अफीम तौल का कार्य 3 अप्रैल सोमवार से प्रारंभ हुआ है जो आगामी 10अप्रैल तक चलेगा. वहीं तृतीय खंड के अंतर्गत रामपुरा और तहसील के लिए और मनासा में केंद्र बनाए गए हैं. जहां किसानों की अफीम तौले का कार्य किया जाएगा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अफीम तुलाई केंद्र पर किसानों के लिए छाव, पानी आदि के साथ ही हवा के लिए कूलर भी लगाए गए हैं.। वही पूरी तौल केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । केंद्र पर सभी प्रकार अलग अलग से कसशन बनाए गए हैं।

Top