पप्पु देतवाल निंबाहेड़ा।प्रभु महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज की और से सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास एवम विभिन कार्यक्रमों के साथ मनाया गया, महोत्सव को लेकर समाजजनों में अपार उत्साह देखा गया। प्रातः 9 बजे आदिनाथ जैन मंदिर से प्रभु महावीर स्वामी का वरघोड़ा निकाला गया जो होलीथड़ा, वर्धमान चौक, सदर बाजार, मोती बाजार, शास्त्री मार्केट, नवाब गंज, चित्तौड़ी दरवाजा, केची चौराहा, चंदन चौक, परशुराम सर्कल, शेखावत सर्कल से एल आई सी रोड होते हुए श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर परिसर में पहुंच कर अभिनंदन सभा में परिवर्तित हो गया, मार्ग में जगह जगह पर जुलूस का स्वागत अभिनंदन किया गया, चित्तौड़ी गेट पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा के साथ कांग्रेसजनों व कैंची चौराहा पर भाजपा नेता श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में जुलुस का स्वागत कर प्रभु महावीर के चित्र पर माल्यार्पण किया. जुलूस में युवा वर्ग प्रभु महावीर की जयकार के गगनचुंबी नारे लगाते चल रहे थे, वही महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। सकल जैन समाज की और से सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी नरेंद्र कुमार, अभयकुमार, घेवरमल, कांतिलाल, भगत सिंह, कपिल कुमार सिरोहिया परिवार का बहुमान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। अभिनन्दन पत्र भेंट करते समय जैन जागृति सेन्टर अध्यक्ष अशोक नवलखा, जन्म कल्याणक समिति संयोजक शांतिलाल मारू, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष मोतीलाल रांका, त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष मनीष बाबेल, साधुमार्गी संघ अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल, दिगंबर समाज के अध्यक्ष सोहनलाल जैन,तपागच्छ संघ अध्यक्ष मुकेश नागोरी, विजयगच्छ अध्यक्ष समरथमल सिंघवी, तेरापंथ अध्यक्ष बाबूलाल संघवी, खतरगछ संघ के अध्यक्ष कमल डागा, सुशील नागौरी, डॉ जै. एम. जैन, सुरेंद्र डूंगरवाल,संतोष जैन, रवि मोदी, आनन्द सालेचा, अंकित वीरानी, दिलीप पामेचा, राजेंद्र डांगी, दिलीप मोदी, मौजूद रहे। जैन सोशल ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम में बाड़ी, रानीखेड़ा, बडौली घाटा, मांगरोल, लसडावन, सहित आसपास के समाजजन उपस्थित रहे।