logo

सरवानिया पुलिस चौकी पर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक मे कहा सोशल मीडिया पर हमारी नजर पढ़ें खबर.....!

सरवानिया महाराज। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देश पर और नीमच एसपी अमित कुमार तोलानी के मार्गदर्शन मे आगामी त्योहारों को लेकर जावद थाने की सरवानिया पुलिस चौकी पर सांयकाल 6:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय, तहसीलदार जावद देवेंद्र कछावा , नायब तहसीलदार जावद म्रणाली तोमर, चोकी प्रभारी इंन्द्र कुमार तिवारी, न.प अध्यक्ष रुपेंद्र जैन , सांसद प्रतिनिधि शिवम् राजपुरोहित , सीएमओ राजेश गुप्ता, जेई बिजली विभाग प्रवीण कुमार सांवरिया मौजूद रहे। अधिकारियों ने शहर मे मनाऐ जाने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर लोगों के सुझाव व रुट के बारे मे जानकारी लेकर बिजली विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलदार देवेंद्र कछावा ने लोगो को बताया की 6 अप्रेल को हनुमान जयंती के उपलध्य्क्ष मे निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर आप सभी शांति पूर्वक पर्व मनाएं लेकिन सोशल मिडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट या मेसेज नहीं करें प्रशासन की सभी वाट्सएप ग्रुप, सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। इसके साथ ही एसडी ओपी रामतिलक मालवीय ने बताया की शोभायात्रा मार्ग पर सीसीटीवी केमरे लगाए जायेगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश जाट , एडवोकेट दिनेश वैध , मोड़ीमाता संस्थान अध्यक्ष मुकेश पाटीदार , भूपेश देवड़ा, नपा अकाउंटेड रोहित वर्मा, समाज सेवी दिलखुश नागदा , भेरुलाल खाती , डालूराम पाल , बबलू माली , हेमंत पुरोहित , राजेश राठौर , गोविंद पाल , दशरथ चावला , राजेंद्रसिंह चौहान, रामनारायण राठौर , सत्यनारायण रावत , नारायणदास बैरागी , संपत चोहरा , सिकंदर मंसुरी , उस्मान मंसूरी , मकबूल शाह , पप्पू पाल , कैलाश मालू , बबलू कानावत , देवीलाल धनगर ,अंतिम नागदा , पूनम भोई शहर सहित आसपास के गांव मोरवन , मोड़ी , धामनिया , गोठड़ा उपरेड़ा सहित अन्य ग्रामों के गणमान्य नागरिक , कोटवार , पत्रकार मौजूद रहे। रिपोर्ट अनिल लक्षकार

Top