रिपोर्ट- दशरथ माली रामपुरा। चचोर ग्राम पंचायत चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश का है ग्राम पंचायत चचोर मे नवजात बच्चों के पिछले दो माह से अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है जब हमने जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला टीकाकरण मैडम 3 माह से छुट्टी पर है और अब कब आएगी इसका भी पता नहीं है क्या ऐसा ही चलता रहेगा तो क्या बच्चों के टीके नहीं लगेंगे क्या बच्चों के स्वास्थ्य के साथ ऐसा ही खिलवाड़ रहेगा। क्या नवजात बच्चों के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा । बड़े डॉक्टर इनको छुट्टी देती है और इनकी जगह कोई और मैडम डॉक्टर्स अरेंज क्यों नहीं करते हैं मैडम या डॉक्टर इनकी जगह किसी और को ड्यूटी पर नहीं भेज सकते क्या बच्चों के साथ ऐसा ही व्यवहार होगा नवजात बच्चों की स्वास्थ्य के साथ ग्राम चचोर में पिछले 2 माह से किसी भी नवजात बच्चे को टीकाकरण नहीं हुआ है और जो डॉक्टर टीकाकरण करने आते थे वह लगभग अभी 3 महीने की छुट्टी पर है ऐसा सुनने में आया है तो क्या चचोर में अब टीकाकरण नहीं होगा क्या इसका जिम्मेदार फिर कौन ?