logo

सरपंच सचिव की मनमानी से गरीब दिव्यांग को नहीं मिल रहा है शासन की योजनाओं का लाभ

रिपोर्ट-अजीमुल्ला खान रामपुरा। समीपस्थ ग्राम पंचायत चचोर में पैरालिसिस से ग्रसित दिव्यांग भवानी शंकर पिता हेमराज मालवीय एक गरीब होकर जैसे तैसे मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करता है यह परिवार वर्षों से कच्चे मकान में निवासरत है पंचायत के सरपंच सचिव की मनमानी के चलते इस गरीब दिव्यांग परिवार को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम होने के बावजूद भी इसका मकान अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है वही जनकल्याणकारी आर्थिक योजनाएं नल जल योजना सहित किसी भी योजना का कोई भी लाभ इस परिवार को आज तक नहीं मिल पाया है जबकि भवानी शंकर बीपीएल राशन कार्ड धारक भी है भवानी शंकर ने कलेक्टर सहित अन्य उच्चाधिकारियों से सरपंच सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासन द्वारा जारी विभिन्न जन कल्याणकारी तथा आर्थिक कल्याण योजनाओं का लाभ उसे दिलवाए जाने की मांग की है।

Top