नीमच।माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा कर नशे के सौदागरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं जिला नीमच में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला नीमच में एक तरफ नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है तो दूसरी और नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूलों कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी एस परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16 /17 फरवरी 2023 की मध्य रात्रि में मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए ढोलपुरा नाले के पास पुलिया जावी रोड ढोलपुरा आरोपी शिवराज सिंह पिता विजय सिंह राठौर उम्र 40 साल निवासी रघुनाथपुरा थाना शंभूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे वाले डंपर क्रमांक जीजे 01 डीटी 8911 में रख 104 प्लास्टिक के कट्टे काले रंग के से कुल 20 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कीमती 32 लाख एवं डंपर क्रमांक जीजे 01 डीटी 8911 कीमती 25 लाख रुपए एक मोबाइल कीमती 5000 को जप्त किया गया। आरोपी शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर डोडा चुरा के स्त्रोत के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। जप्त मश्रुका- कुल 20 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कीमती 3200000 रुपए एवं डंपर क्रमांक जीजे 01 डीटी 8911 25 लाख 1 मोबाइल कीमती 5000 गिरफ्तार आरोपी शिवराज सिंह पिता विजय सिंह राठौड़ उम्र 43 साल निवासी रघुनाथ पुरा थाना शंभूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान सराहनीय कार्य- उक्त कार्रवाई में निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत, उनि असलम पठान, सऊनि अखिलेश घोगड़े, सउनि अनिल राजपुरोहित, प्रधान आरक्षक जितेंद्र जगावत, आरक्षक नंदकिशोर राठौर, आरक्षक नानूराम पाटीदार और चालक महेंद्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा।