नीमच। रतलाम रेंज के डीआईजी अल्प समय के लिए नीमच पहुंचे कई जगह घूम कर देखी व्यवस्था रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह नीमच पहुंचे जहां पर एसपी कार्यालय में एसपी से की मुलाकात कई मुद्दों पर की चर्चा डीआईजी नीमच पहुंचते ही नीमच के साथ ही जावद भी जाकर हनुमान जयंती के उपलक्ष में निकल ने वाले चल समारोह के रूठ का निरीक्षण किया देखी व्यवस्था उसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचा जहा पर आधिकारियों से बैठक कर की गई चर्चा । मनोज कुमार सिंह पहले नीमच में एसपी रह चुके है डीआईजी बनने के बाद आज प्रथम बार आगमन पर सभी आधिकारी और शहर के नागरिकों ने किया स्वागत डीआईजी के स्वागत में एसपी अमित तोलानी, एडिसनल एसपी सुंदर सिंह कनेश,सीएसपी फूलसिंह परस्ते, डीएसपी विजय उईके, केंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया,यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत, आदि कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।