logo

पिता बना जल्लाद अपनी ही दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, पत्नी व दोहिते पर भी किया जानलेवा हमला

नागौर परबतसर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ा के दिलाणी गांव में एक कलयुगी पिता ने दो पुत्रियों, पत्ती और एक दोयता सहित चार जनों का कुलाड़ी से किया कत्ल दोनों पुत्रियां कि मौके पर ही अकाल मौत हो गई पत्नी और दोयता गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को परबतसर के उप जिला राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिन्ता जनक होने के कारण प्राथमिक उपचार कर अजमेर रैफर कर दिया। घायलों का उपचार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में किया जा रहा है जहां उसकी पत्नी मौत ओर जीवन के बीच झुंझ रही है तथा दोयता का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई हैं। डबल मडर की सनसनीखेज खबर इलाके मे आग कि तरह फैली घटना कि सूचना पुलिस को मिलते ही थानाधिकारी विनोद कुमार मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुहायना कर आरोपी को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार है की सोमवार रात्रि को परबतसर थाना क्षेत्र के दिलाणी गांव में एक सन की पिता ने अपनी दो विवाहित बेटियों को मौत की नींद सुला दिया। दोनों बेटियों की सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार है कि ग्राम दिल ढाणी निवासी मनाराम गुजर रात्री को अपने परिवार के साथ सोया हुआ था ने मध्य रात्रि को आरोपी कि विवाहिता बेटी मीरा देवी 26 वर्ष पनी मेवाराम निवासी दयाल बाबा गुर्जर की बणी परबतसर, रेखादेवी 23 वर्ष पत्नी रुघनाथ राम निवासी बडू दोनों शवों का पोस्टमार्टम परबतसर के राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा कर शव परिजनों को सौंप दिए। हत्यारे कि पत्नी केशर देवी 53 वर्ष जो अजमेर के जे एल एन चिकित्सालय मे मौत और जीवन के बीच संघर्स कर रही है। जबकि कातिल के दोयता प्रिंस वर्ष पुत्र मेवाराम निवासी परबतसर का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। हत्यारा करीब चार बजे मृतकों के कमरा को बंद कर जंगल मेफरार हो गया। आरोपी के पुत्र हजारी राम सुबह उठने पर घर में खून के बहाव को देख कर कमरा की कुंदी खोल कर अंदर देखा तो घबरा गया और जोर जोर चिलाया जब आस पड़ोस के लोग भाग आए और दिन उदय हुआ जब तक खूब भीड़ हो गई। घटना कि सूचना पर नागौर जिला एस पी राममूर्ति जोशी, एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी, मकराना पुलिस ऊपाधीक्षक रविराज सिंह मकराना, सीआई प्रमोद शर्मा मकराना भी मौके पर पहुंचे आरोपी पिता को परबतसर थाने लेकर आए।

Top