(निंबाहेड़ा से पप्पु देतवाल की रिपोर्ट) निम्बाहेड़ा। कनेरा के कैलाश भील हत्या प्रकरण को लेकर भील समाज द्वारा आदिवासी भील महापंचायत की गयी, भील महापंचायत में डूंगरपुर जिले चौरासी से विधायक राजकुमार रोत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। महापंचायत में वक्ताओ ने पुलिस के दोहरे रवैये एवं राजनीतिक दबाव के कारण निष्पक्ष जांच नही किये जाने के आरोप लगाए साथ ही हत्या में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सम्पत धाकड़ के शामिल होने के आरोप भी लगाए। भील महापंचायत में भील समाज के सभी प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर कॉंग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सम्पत धाकड़ पर हत्या का मुकदमा दर्ज नही किया तो भील समाज कांग्रेस को वोट नही देगा एवं चित्तौड़गढ़ में आगामी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के समय सीएम को भील समाज द्वारा काले झंडे दिखाएंगे जाएंगे। इस अवसर पर भील महापंचायत ने कैलाश भील के परिजनों को भील महापंचायत के द्वारा सामुहिक रूप से 28650 रुपए की धन एकत्रित कैलाश भील के पुत्रों को आर्थिक सहयोग किया, भील महापंचायत के पश्चात विधायक राजकुमार रोत एवं भील समाज के प्रतिनिधियों ने के साथ मृतक कैलाश भील के घर जाकर मृतक कैलाश की माताजी एव परिजनों से मुलाकात कर कैलाश को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। भील महापंचायत में भील समाज के राजस्थान मध्यप्रदेश समेत आसपास प्रतिनिधि हुए शामिल जिनमे चौरासी विधायक राजकुमार रोत, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगी लाल निनामा समाजसेवी कांतिभाई रोत डूंगरपुर, गोपाल भील आकोडिया, सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा,राजू भील (आदिवासी भील समाज अध्यक्ष निम्बाहेडा), जगदीश भाई पांडोर फलासिया, लालूराम भील सलूम्बर, उदयलाल भील भावलिया, उदयलाल भील खैराबाद, सुरेश भाई तावड़ डीकेन, नारायण भील निंबाहेड़ा, राजकुमार खराड़ी बाणदा, रोहित भील जीरन, राज मंडोतिया मनासा, पप्पूलाल भील लोटियाना, चौथमल भील रावतभाटा, लक्ष्मण खाटकी मनासा, पिंटू भील मेढ़की,कनेरा क्षेत्र से बालूराम जी भील, अनिल भील एवं कनेरा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ एवं नीमच जिले के भील समाज के लोग भील महापंचायत हजारों की संख्या में शामिल रहे।