रिपोर्ट- दशरथ नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में इस समय आशा उषा व आशा सहयोगी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सिविल हॉस्पिटल नीमच के सामने जारी है।।।।। यह धरना प्रदर्शन लगभग 15 मार्च से अनिश्चित काल के लिए जारी है जिस पर आशा उषा आशा सहयोगी की मांग सरकार ने अभी तक नहीं मानी है उनकी मांग है कि हमारे वेतन बढ़ाया जाए जो वेतन हमें दिया जाता है उस वेतन में हमारा भरण-पोषण नहीं होता है और हमारा शोषण भी भरपूर किया जाता है जिस तरह से हमारा शोषण किया जाता है उसी तरह हमारा वेतन भी होना चाहिए हमारा वेतन 10,000 वह 15000 होना चाहिए इस वक्त हमें सिर्फ 2000 व ₹5000 का वेतन दिया जाता है जिससे हमारा घर पर राशन चलाना भी मुश्किल होता है आशा व उषा और सहयोगी का कहना है कि इस वेतन से हमारा घर व बच्चों की फीस व अन्य कार्य 2000va 5000 में कैसे होता है हमें काम भी इतना दिया जाता है इस वजह से हमें वेतन भी उतना ही मिलना चाहिए पर हमें उतना वेतन सरकार की ओर से नहीं दिया जाता है जिस पर सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है सरकार आशा उषा व आशा सहयोगी की वेतन मांग को लेकर सरकार कोई ठोस कदम उठाए। सरकार आशा उषा की अन्य 14 सूत्रीय मांग है जिनका निराकरण सरकार को करना है जब तक निराकरण नहीं होता है तब तक आशा उषा कार्यकर्ता अनिश्चित हड़ताल पर रहेगी जिले की लगभग 850 आशा एवं सुपरवाइजर हड़ताल के चलते महिलाओं की जांच टीकाकरण बच्चों की देखभाल सरकार के सर्वे का आकलन अन्य सहित कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।इस कड़ी में आशा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार जी को ज्ञापन दिया गया है। कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री माननीय उमराव सिंह जी गुर्जर एवं नीमच शहर के कांग्रेसी अध्यक्ष मुकेश जी कालरा आज प्रदर्शन कर रही आशा उषा कार्यकर्ताओं का सहयोग करने व बातचीत करने कार्यकर्ताओं के स्थल पर पहुंचे । बात कर उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना समझा और उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज है।सरकार को आपकी मांगे पूरी करनी चाहिए यह आपका अधिकार है आपका वेतन आपके कार्य के हिसाब से बहुत कम है महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं और कांग्रेस पार्टी आंदोलन को पूर्ण समर्थन देती हैं आप की लड़ाई में हमें भोपाल तक चलना पड़े तो हम आप सभी की लड़ाई लड़ेंगे शहर के अध्यक्ष कालरा ने कार्यकर्ताओं के साथ थाली चम्मच बजा कर सोई हुई सरकार के विरोध में सहयोग किया व सिविल हॉस्पिटल के सामने धरना प्रदर्शन दिया। आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग किया।