नीमच। मनासा थाना क्षेत्र में ग्राम चपलाना की छोटी घाटी के समीप एक ट्रैक्टर ट्राॅली असंतुलित होकर पलट गई, घटना में ट्राॅली में सवार करीब 29 लोग घायल हो गए, इनमे से करीब 14 से 15 गंभीर घायलों को नीमच जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही 3 से 4 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुई। हालांकि प्रारंभिक जानकारी में हादसे के कारण ट्रैक्टर के असंतुलित होने का सामने आया है। असल कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। बताया जा रहा है कि लडको की शादी होनी थी जिसकी तैयारी को लेकर कपड़े लेने जाते समय यह हादसा हुवा टैक्टर ट्राली पलटी खा गया जिसमे कई महिला पुरुष घायल हो गए जिन्हें मनासा से नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया जहा पर उपचार जारी हे। मंदसौर जिले के हेड़ी से कुकड़ेश्वर शादी के कपड़े लेने आ रहे थे तभी यह घटना हुई और टेक्टर पलटी खा गया अभी तक जिला चिकित्सालय में 18 घायल रेफर होकर नीमच पहुंच गए हैं।