logo

मनासा तहसील की सपना ना गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी खाई जिसमें 20 से 25 यात्री घायल हो गए

मध्यप्रदेश के नीमच जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले चपलाना गांव में अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिसमें 20 से 25 महिला और पुरुष घायल होने की सूचना है खबर है कि मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के गांव सेसडी से बंजारा समाज की 30 से 35 महिला और पुरुष शादी समारोह के कपड़े लेने मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर आ रहे थे जिसमें मनासा तहसील के चपलाना गांव के पास अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड पर पलटी खा गया जिसमें 20 से 25 महिला और पुरुष घायल हुए हैं जिनको 5 एंबुलेंस द्वारा मनासा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उन्हें सिविल हॉस्पिटल नीमच रेफर कर दिया गया है जांच के बाद उनको भर्ती कर लिया गया है वही मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील सेसड़ी गांव से गोपाल बंजारा ने बताया कि मेरे लड़के लड़की की शादी के कपड़े लेने कुकड़ेश्वर जा रहे थे तो चपलाना गांव के पास आते आते अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया है जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गया

Top