logo

टैक्टर-ट्राली पलटने से हुए घायलों से मिलने आए वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा

जाना घायलों का हाल नीमच। वित्त मंत्री जगदीश देवडा अल्प समय के लिए नीमच पहुंचे जिला चिकित्सालय में घायल से चर्चा मनासा के समीप चपलाना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई महिला पुरुष घायल हुए थे जिसके बाद सभी घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया सभी घायल मंदसौर जिले के थे वह कुकड़ेश्वर शादी के कपड़े लेने आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे और सभी घायलों से चर्चा की मंत्री देवड़ा ने सभी घायलों से घटना के बारे में चर्चा की पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को सभी घायलों का अच्छे से इलाज हो ऐसे दिशा निर्देश दिए कहा की घायलों की इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होना चाहिए। मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया से चर्चा की कहा की घटना की सूचना मिलते ही में नीमच पहुंचा हु सभी घायलों से मिला हु डॉक्टर अच्छे से इलाज करे ऐसे निर्देश दिए है मीडिया ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों का मुद्दा उठाया और कहा तो मंत्री देवड़ा ने कहा इस यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था आप ने दिलाया हे और के भोपाल के इस विषय पर चर्चा करूंगा और डॉक्टर की कमी पूरी करवाउगा।

Top