logo

मामला गांधी को प्रदर्शनी लगाने के लिए किराए पर देने का कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ताओं, पार्षद का खुद की पार्टी के लिए विरोध, गांधी भवन की दीवार तोड़ बनाया जा रहा गेट का काम रुकवाया

नीमच। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन की दीवार तोड़कर बनाया गया रास्ता, मेला लगाने के लिए दिया जा रहा किराए पर गांधी भवन जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं, पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने किया विरोध मौके पर पहुंचकर तोड़ी गई दीवाल का कार्य रुकवा दिया गया और कहां कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कर रहे हैं अपनी मनमानी और कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन को प्रदर्शनी लगाने वालों को दे दिया किराए पर 1 महीने के ₹4 लाख किराए पर प्रदर्शनी लगाने के लिए दिया गया। जिसके बाद जेसीबी की सहायता से आज गांधी भवन की दीवार तोड़ी गई और गेट बनाया जा रहा था। सूचना मिलते ही सभी कांग्रेस नेताओं पार्षद मौके पर पहुंचे और कार्य रुकवाया और कहा कि इस प्रकार की मनमानी सरासर गलत है किसी भी प्रकार का निर्णय लिया गया है तो सभी को बता कर लिया जाता है। बिना बताए इस प्रकार का निर्णय लिया गया वह गलत है विरोध प्रदर्शन में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ,मोनू लोक्स, हरगोविंद दीवान, धर्मेंद्र सिंह परिहार, राकेश सोनकर,भानुप्रताप राठौड़, विकास यादव, आदि कई कांग्रेस नेता मोजूद रहे।

Top