नीमच। दिनांक 17 /2/2023 को श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर रात्रि 9:00 बजे फुलेरियामाली समाज नीमच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाज जन द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु घनश्याम जी महावर, उपाध्यक्ष पद हेतु सीताराम जी देवरिया एवं सचिव पद हेतु लक्ष्मीकांत जी महावर, कोषाध्यक्ष पद हेतु शंभूलाल जी अजमेरा को नियुक्त किया गया। इसमें सभी फुलेरीया माली समाज जन उपस्थित रहे।