सिंगोली:- ग्राम पंचायत किशनपुरा में पदस्थ सचिव कालूराम धाकड़ का साइबर बदमाशों ने पिछले दिनों नंबर हैक कर लिया नंबर हैक करने के पश्चात बदमाश कालूराम धाकड़ की प्रोफाइल फोटो अन्य नंबर पर लगाकर परिचितों इष्ट मित्रों और आम जनता से पैसे की मांग प्रतिदिन कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पंचायत सचिव कालूराम की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं जिसकी शिकायत सचिव कालूराम धाकड़ ने नीमच साइबर सेल पर भी की है लेकिन अभी तक अपराधी कानून के शिकंजे से दूर हैं और प्रतिदिन लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं यही नहीं कुछ परिचितों ने साइबर ठगों द्वारा दिए गए नंबरों पर पैसे भी भेज कर ठगी का शिकार हो गए हैं श्री धाकड़ ने इष्ट मित्रों परिचितों और आम जनता से अनुरोध किया है कि व्हाट्सएप प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगी है वह किसी भी तरह से गुमराह ना हो और किसी भी तरह का कोई लेनदेन साइबर ठगों से ना करें उनके द्वारा किसी से भी पैसे की मांग नहीं की जा रही है यह एक साइबर अपराध है अपराधी लोगों से पैसा मांग कर उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं