खबर-- ललिता धाकड़,, पढ़े रामेश्वर नागदा की नीमच। नीमच जिले की जावद तहसील की रहने वाले समाजिक कार्यकर्ता ललिता धाकड़ ने बुधवार को अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया। जहां जन्मदिन पर अक्सर लोग अच्छे आलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर मनाते हैं, वहीं ललिता ने कोरोना काल समय हजारों बच्चों को निशुल्क यूट्यूब चैनल ललिता इंग्लिश क्लासेस के माध्यम से शिक्षा दी एवं नीमच रेडक्रॉस एवं किलकारी और कबीर मठ गौशाला जावद में गाय माता को चारा खिलाया एवं वंचित तबके के बीच पहुंचकर गरीबों में पेन पेंसिल एवं पुस्तक बांटकर व मिठाई खिलाकर मनाया। ललिता धाकड़ ने कहा कि मैंने गरीब बच्चों में जन्मदिन नहीं मनाया जाता है, मैं मेरे जन्मदिन पर नीमच रेड क्रॉस एवं किलकारी एवं गोशाला के बीच पहुंचकर मुझे जो एहसास हुआ जिससे लगा कि ये मेरे लिए गरीब है, जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं फिर इस नीमच रेडक्रॉस एवं किलकारी एवं गोशाला में अपना जन्मदिन मनाया बच्चों के साथ। ललिता धाकड़ कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से इंसानियत की मिसाल कायम होती है। युवाओं को इस बारे में सोचकर इंसानों के लिए काम करना चाहिए। बताते चलें कि कोरोना काल में जावद तहसील में वंचित समुदाय के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। उस समय भी ललिता धाकड़ ने मदद की थी।इस बारे नीमच पहुंचकर रेडक्रॉस एवं किलकारी और गोशाला में नीमच जिला की तहसील जावद के ललिता धाकड़ ने सोशल मीडिया में इन बच्चों की मदद की अपील की थी। उन्होंने कहा कि असहाय व गरीब बच्चों संग अपनी खुशी के पल साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली। बच्चे ईश्वर का रूप माने जाते हैं, जिनकी मुस्कान से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। लोगों ने ललिता धाकड़ की लंबी आयु की कामना की। ललिता धाकड़ ने कहा कि जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए। मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है। वह तमाम ऐशोआराम आपको नहीं दे सकते। जीवन मे हमे जब भी कुछ अच्छा करने को मौका मिला तो अपने जीवन का वो हर एक मूल्यवान समय ऐसे ही सामाजिक कार्यो में समर्पित करती रहूंगी । इस दौरान पूजा नरवाडिया,विक्रम धाकड़ , अनिता राठौर, सपना प्रजापत, दीपक नागदा, टीना वीरवाल, प्रीति धाकड़, रोहन धाकड़,राजेश धाकड़ ,आदित्य धाकड़ आदि लोग उपस्थित रहे।