logo

राम रावण मेले का हुआ पारंपरिक शुभारंभ 5 से 7अप्रैल तक लगेगा मेला*

बड़ी सादड़ी उपखंड के बोहेड़ा कस्बे में आज प्रातः 12 बजे बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा एवं स्वामी सुदर्शनाचार्य जी के कर कमलों द्वारा मौली खोलकर दीप प्रज्वलित कर मेले का भव्य शुभारंभ किया गया । प्रति वर्ष रावण मेले का भूतबावजी मंदिर परिसर में आयोजन होता है । मेला कमेटी प्रमुख बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा व ग्राम बोहेड़ा सरपंच गोपाल मालू तथा कमेटी ने मेले को प्रसिद्धि दिलाई । 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। *ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखती है मेलों में* - *बावजी हनुमान सिंह बोहेड़ा* शुभारंभ में बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने बताया कि मेलों के द्वारा हमारी संस्कृति का विकास होता है तथा समरसता की भावना को बल मिलता है। ग्राम पंचायत बोहेड़ा सरपंच ने बताया कि 5 अप्रैल की रात को पवन इवेंट्स एंड आर्केस्ट्रा द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जावेगी। अगले दिन 6 अप्रैल को चामुंडा एक्स म्यूजिक ग्रुप द्वारा रात को 9:00 बजे भजन प्रस्तुत किए जाएंगे । इसी तरह मेले के अंतिम दिन 7 अप्रैल को 9:00 बजे छोटू सिंह रावणा एवं पार्टी के द्वारा शानदार भजन की प्रस्तुति होगी। आयोजन शुभारंभ में स्वामी सुदर्शनाचार्य ने विचार व्यक्त करते ने बताया कि इस प्रकार का मेले का भव्य आयोजन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । साथ ही बताया कि हमें हनुमान जयंती ना मना कर उसे हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाना चाहिए । उद्घाटन में ग्राम पंचायत बोहेड़ा सरपंच गोपाल मालू उप सरपंच नंद लाल खारोल एवम मेला कमेटी के सभी सदस्य के साथ सभी वार्ड पंच तथा बोहेड़ा के गण मान्य भी उपस्थित रहे। रिपोर्ट शंभू दास वैष्णव बड़ीसादड़ी

Top