logo

नीमच मंदसौर जिले को जोड़ने वाली गांधी सागर जलाशय डैम की पुलिया से अचानक महिला ने लगाई छलांग

(रिपोर्ट- दशरथ माली) मंदसौर। नीमच मंदसौर जिले को जोड़ने वाली गरोठ भानपुरा तहसील के अंतर्गत गांधी सागर डैम में अचानक 20 से 22 साल की एक महिला ने पुलिया के नीचे बैग गिरने की वजह से बेग के साथ पुलिया में छलांग लगा दी आसपास खड़े लोगों को कुछ समझ में आए इतने में महिला ने छलांग लगा दी।आसपास खड़ी भीड़ एकत्रित हो गई जिससे लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस थाने पर दी जहां से गोताखोरों की टीम व पुलिस प्रशासन मौके पर महिला की तलाश शुरू कर दी महिला अभी तक नहीं मिली है गोताखोरों की रेस्क्यू टीम में प्रयासरत हैं।अगर फिर भी महिला नहीं मिली तो एनडीआरएफ टीम की मदद ली जाएगी ।

Top