पटना। बिहार में पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला पटना का है, जहां चोरों ने एक आईपीएस अधिकारी के घर को निशाना बनाया। बदमाशों ने आईपीएस अफसर के घर से करीब 15 लाख का माल साफ कर फरार हो गए। घटना राजीव नगर थाना इलाके के अशोकपुरी कालोनी का है। अज्ञात चोरों ने IPS अधिकारी सूरज कुमार वर्मा के घर को निशाना बनाया। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान ऐसी प्लानिंग की थी कोई भी चौंक जाए। दरअसल, आरोपी घटना के बाद घर के बाहर से कुंडी लगाकर चुपचाप मौके से फरार हो गए बताया जा रहा कि चोरों ने घर में लॉकर तोड़कर करीब 10 लाख के गहने और 5 लाख कैश लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना को त लेकर पटना राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया। जिसकी पड़ताल में पुलिस जुटी हैं। बताया जा रहा है कि आईपीएस सूरज कुमार वर्मा 2013 बैच के अफसर हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश के नीमच में एसपी के पद पर कार्यरत है।