logo

नीमच की सब्जी मंडी में अतिक्रमण की बड़ी समस्या है इसको लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनती है, किसान के साथ हुई मारपीट

नीमच। नीमच शहर के सब्जी मंडी में आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है विवाद का कारण सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण का होता है जिसके चलते आज सुबह अतिक्रमण होने की वजह से साइड नहीं मिलने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि मामला थाने तक पहुंचा। जिसके बाद सब्जी मंडी व्यापारियों ने सब्जी मंडी के बाहर धरना दिया और जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा की व्यापारियों ने कहा कि सब्जी मंडी में आए दिन विवाद होते हैं विवाद का कारण यही रहता है कि यहां पर अपने सीमित स्थान से अलग हटकर अतिक्रमण कर दुकानें लगाई गई है जिसके चलते यहां पर विवाद होते रहते हैं मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा ने पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा कर कहां की आपकी तुरंत ही समस्या का निराकरण करेंगे और व्यवस्था को सुधारा जाएगा मीडिया से चर्चा में कहा कि सब्जी मंडी में अतिक्रमण की समस्या बहुत ही बड़ी समस्या है जिसके चलते विवाद होते रहते हैं और यहां पर जो सीमित स्थान से अलग हटकर अतिक्रमण कर रखा है उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी वही नगरपालिका अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी दुकानदार अपनी सीमा से बाहर है तो उन्हें तत्काल हटाया जाए और यहां की सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं को सुधारा जाए।

Top