मंदसौर। संत कंवरराम कोलोनी मैं बीते 29 मार्च की एक घटना जो की वैशाली पिता भगवान दास होतवानी नाम की लड़की है। जो छत से कूद कर आत्म हत्या कर लेती है। जिसे घर वाले हादसा समझ कर अंतिम संस्कार कर देते। उसके बाद तीसरे दिन घर वाले घर के अंदर साफ सफाई कर रहे थे उस दोरान वैशाली का मोबाइल हाथ लगा उससे राज खुला । जिसके बाद भगवान दास अपनी बेटी के मोबाइल के वाट्सएप मैसेज के जरिए थाने प्रकरण दर्ज करवाते है। वैशाली सबसे बडी और होनहार लड़की थी। भगवान दास के तीन लड़कियां हैं। जिसमें वैशाली सबसे बडी और लाडली थी। जो कोलेज मैं सेकणडियर की पढ़ाई के साथ साथ ओनलाइन ट्रेंडी का काम करती थी। जिसमें महिने के 7000 रूपये कमालेती थी। बाफना जिंग फैक्ट्री निवासी अजय पिता हेमंत रोचवानी ने मेरी बेटी वैशाली को प्रेम जाल मैं फसा कर घर की सारी जुवेलरी और नगद रूपये लेकर आई पीएल सटे में लगाये। और जब सटा हार जाने के बाद काल मैसेज सब बंद कर दिये । जिसके डिफरेसन के चलते वैशाली ने आत्म हत्या करली। वैशाली अपने आत्म सम्मान और अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने अजय पिता हेमंत रोचवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।