चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने पिस्टल के खरीददार व सप्लायर को गिरफ्तार कर खरीददार के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि कोतवाली के एएसआई सूरज कुमार को सोमवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि डाक बंगला रोड़ शास्त्री कालोनी निम्बाहेडा में एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लिए खड़ा हुआ है, जिसे तुरन्त पकड़ना आवश्यक है अन्यथा वह पिस्टल को खुर्द बुर्द कर देगा। सूचना पर थानाधिकारी फूलचंद टेलर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कानि. अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश, सुमित कुमार शास्त्री कालोनी निम्बाहेडा पहुचे जहां पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा मिला, जो पुलिस जाब्ता को देखकर मौके से भागने लगा। जिसको पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पुछने पर अपना नाम झारखण्ड के सुरगुंज वाडी जिला राची, हाल शास्त्री कालोनी निम्बाहेडा निवासी 22 वर्षीय गोकुल पुत्र सोनाराम महतों जाट बताया। गोकुल महतों की तलाशी में एक अवैध पिस्टल व 02 जिन्दा कारतुस मिले, जिसको जब्त कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजिबद्व किया गया। आरोपी गोकुल ने पुलिस पुछताछ पर उक्त पिस्टल व जिन्दा कारतुस अपने दोस्त राजोरा गली मेवाती मोहल्ला निम्बाहेडा हाल अहीरो का पुरा निम्बाहेडा निवासी पवन पुत्र भरत भाम्बी से खरीदना बताया। जिस पर मंगलवार को पिस्टल सप्लायर पवन भाम्बी को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान जारी है।