(अठाना से राहुल पाटीदार की रिपोर्ट) जावद- अठाना समीप गांव ढाणी में एक चार पहिया वाहन गाड़ी में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। तभी अठाना समीप अठाना की दमकल गाड़ी ने आ कर आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।