logo

सहकारिता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा का आत्मिय स्वागत अभिनन्दन किया

भारतीय जनता पार्टी द्वारा शोभा यात्रा का कैची चौराहे पर स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी पूर्व विधायक अशोक नव लक्खा, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, विजय काबरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196 वी. जन्म जयंती के अवसर पर मंगलवार कों सयुक्त माली समाज द्वारा नगर मे शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चौकी चितोड़ी गेट पर पहुंची जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और कांग्रेसजनों ने माली समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा आत्मिय स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस दौरान मंत्री आंजना की और से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व प्रधान एवं जिला कांग्रेस महासचिव गोपाललाल आंजना, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख ने रथ में विराजीत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की तस्वीरं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Top