logo

भामाशाह ने भेंट किया विद्यालय में प्रिंटर

केशवना । राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशवना में भामाशाह श्री जोगाराम जी चौधरी केशवना ,मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो उम्मेदाबाद द्वारा विद्यालय परिवार को प्रिंटर भेंट किया संस्था प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान ने बहुमान कर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जीतू सिंह धांधल प्रतिनिधि पंस सदस्य सायला ,विक्रम सिंह थलुण्डा साथ ही स्थानीय विद्यालय से रईसा खोखर ,सिमा कलवानी ,रितिका कंसारा, सुमित्रा कसाना, अनोखी कुमारी गुर्जर स्टाफगण एवं रुपेश कुमार गर्ग ,लाका राम प्रजापत आदि अभिभावक उपस्थित रहें।

Top