मोदरान। जोधपुर मंडल के समदडी-भीलडी रेल मार्ग के बीच चलने यात्री गाडी संख्या 14894 पालनपुर – जोधपुर डेमु एक्सप्रेस में मोदरान व बाकरारोड रेलवे स्टेशन के बीच सुकडी नदी के पुलिये के पास चलती ट्रेन से एक युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही सिर व कमर मे लगने से मौत हो गई। मृतक अपने भाई मांगुसिंह राठौड़ के साथ जोधपुर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था। युवक ट्रेन में गेट के पास होकर शौचालय की तरफ उल्टी होने के कारण जा रहा था , तभी अचानक दरवाजे पर चक्कर आने से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। बागरा पुलिस ने बताया कि मोदरान निवासी विक्रम सिंह (35) पुत्र सुरसिंह राठौड मोदरान से जोधपुर के लिए अपने भाई के साथ रवाना हुआ था। ट्रेन में युवक गेट के पास से शौचालय की तरफ जा रहा था , उसी दौरान अचानक से उसे चक्कर आजाने से वह नीचे गिर गया। ट्रेन से नीचे गिरते ही उसने मौके पर ही आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रैक पर सवारियों की भीड़ लग गई। वहीं घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बागरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल वालाराम ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे घटना की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।