जालौर / सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के तहत 10 मई तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र मणि ने बताया कि विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं तथा रोजगार के लिए अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए युवाओं को पेट्रोल व इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरीत की जानी है जिसके लिए विशेष योग्यजन स्कूटी योजना-2023 के लिए ई- मित्र के माध्यम से 11 अप्रेल 2023 से 10 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन है जिसमें जन आधार के आधार पर आवेदन किया जाना है। आवेदन से पूर्व विशेष योग्यजन आवेदकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन पेंशन प्रमाण पत्र (पीपीओ. की प्रति) अथवा आय प्रमाण पत्र (जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं), आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र निःशक्तता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड), जनाधार में अपडेट करवाना आवश्यक है, इसके पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र (2 लाख से अधिक न हो एवं आय प्रमाण पत्र आवेदन की तिथि से 6 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए तथा दसवीं की अकंतालिका/जन्म प्रमाण पत्र/विद्यालय का प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार्य हैं। आवेदन के साथ नियमित अध्ययन होने का प्रमाण पत्र, जो आवेदन की तिथि से एक माह से अधिक पुराना न हो अथवा आवेदक को नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण पत्र अथवा स्वयं का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक द्वारा पूर्व में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजनान्तर्गत मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/स्कूटी वाहन प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र, विकलांग प्रदर्शित करते हुए आवेदक की फोटो ड्राइविंग लाइसेंस की स्वप्रमाणित प्रति 18 वर्ष से कम आयु के आवेदक के लिए बिना गियर के वाहन चलाने का लाइसेंस एवं आवेदक की आयु 15 से 45 वर्ष तक हो संलग्न किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 10 मई 2023 तक ऑनलाईन आईकन के माध्यम से आवेदन करना सुनिश्चित करें। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 10 मई, 2023 तक एसएसओ पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर ''SJMS DSAP'' आईकन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें। निर्धारित आवेदन पत्र, आवेदन की पात्रता, शर्तें एवं दिशा निर्देश एवं जिलाधिकारियों की ई-मेल आई.डी. विभागीय वेबसाइट www.sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।