जालौर/ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले में कोविड स्क्रीनिंग जाँच तथा सैंपलिंग की स्थिति पर जानकारी लेते हुए सैंपलिंग बढ़ाने तथा पर्याप्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मरीजों के लक्षणों को अनुरूप आवश्यकतानुसार जाँच करवाई जावें। जिला कलक्टर ने मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए नियमित फोगिंग, एन्टीलार्वा एक्टिविटी, एमएलओ छिड़काव को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने जिले में दवा वितरण केन्द्रों पर पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क व जाँच योजना की प्रगति को देखा। उन्होंने ओपीडी पर जानकारी लेते हुए ऑनलाइन डाटा को नियमित रूप से अद्यतन किये जाने के साथ ही माहवार ओपीडी वाउचर व लाभार्थियों की संख्या पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संस्थावार एक्टिविटी रैंकिंग, ई-उपकरण पोर्टल पर उपकरणों की सूचना इंद्राज करने, जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के संचालन, संस्थागत प्रसव तथा एनीमिया मुक्ति की दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महिलाओं में रक्त की कमी को दूर करने के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही। जिला कलक्टर ने जननी सुरक्षा एवं राजश्री योजना के तहत समय पर लाभार्थियों को भुगतान किये जाने के साथ ही एएनसी रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रगति रिपोर्ट देखी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जिले में ब्लॉकवार प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने लघु एवं सीमांत कृषक श्रेणी में विशेष ध्यान देते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने टीआईडी क्लेम भुगतान पर जानकारी लेते हुए ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में जिले के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम का हौसला बढ़ाया। उन्हांने आरएमआरएस फंड का आवश्यकतानुरूप उपयोग करने तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में प्रस्तावित नवीन सीसीबी निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, बीसीएमओ डॉ. भजनलाल विश्नोई, एनआरएचएम डीपीएम चरणसिंह, चिरंजीवी समन्वयक राजेन्द्रसिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार सहित विभिन्न ब्लॉक के बीसीएमओ एवं सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।