logo

नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा भादवा माता सेक्टर नंबर 1 में समिति की बैठक ग्राम मांगरोल चक में संपन्न हुई

नीमच। सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा भादवा माता सेक्टर नंबर 1 में आने वाली समितियों की शासन के आदेशानुसार बैठक आज दिनांक 12/4/2023 को श्रीमान जिला समन्वयक श्री वीरेंद्र सिंह जी ठाकुर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में ग्राम मांगरोल चौक मैं दिन के 3:30 बजे संपन्न हुई बैठक में जिन जिन बिंदुओं पर विचार किया गया वह इस प्रकार है लाडली बहना योजना जल संरक्षण अभियान ऊर्जा संरक्षण अभियान शिक्षा साक्षरता अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना अंकुर पौधारोपण अभियान एवं नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के बारे में चर्चा की गई विशेषकर आज शासन द्वारा संचालित लाडली बहना योजना पर प्रकाश डाला गया सभी संस्थाओं को इस पर तेजी से कार्य करने की सलाह दी गई तथा समितियों को अपने-अपने सभी दस्तावेज पूरे करने की सलाह दी गई इस अवसर पर ग्राम मांगरोल चक के सभी दस्तावेज पूरे कराने की प्रेरणा दी गई अंत में सभी को नशा मुक्त जागरूकता की शपथ दिलाई गई एवं इसमें जो लोग परिवार नियोजन से संबंधित थे उनको नसबंदी कराने की संकल्प दिलाया गया बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोरदीया कला मांगरोल चक समेत सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति 25 रही राजेंद्र सिंह चौहान नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति।

Top