logo

मंदसौर शिवना नदी में मिली आरक्षक की लाश क्षेत्र में चारों तरफ फैली सनसनी पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

रिपोर्ट- दशरथ माली चचोर मंदसौर। मध्य प्रदेश मंदसौर में एक बड़ी खबर सामने आई है ।शिवना नदी में मिली एक लाश जो की आरक्षक के रूप में पहचानी गई है।इसके बाद क्षेत्र के साथ पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप ।संबंधित थाना पुलिस व गोताखोर भी मौके पर पहुंचे ।वह गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया ।इसके बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रोहित पुलिस आरक्षक के रूप में पुलिस लाइन में पदस्थ थे। जो बीते मंगलवार परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। कि उसकी लाश मिलने की खबर सामने आई हैं ।इसके बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।

Top