सरवानिया महाराज। शहर में उपखंड जावद अधिकारी एवं तहसीलदार क्षेत्र की राजस्व विभाग की लगभग तीन चार बिघा सरकारी जमीन से अतिक्रमणकारियों को बे दखल कर अतिक्रमित जमीन को कब्जे में लिया। यह कार्रवाई नगर परिषद के वार्ड नं. 1 मे तहसीलदार राजस्व परिषद अमले ने संयुक्त रूप से कर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर आम लोगों के लिए आने जाने का रास्ता बहाल किया । गौरतलब है कि नगर परिषद सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक 1 उपरेड़ा रोड स्थित 10 घरों वाली बस्ती से आगे लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर कच्चा एवं पक्का अवैध निर्माण कर दिया था जिसके चलते इसी वार्ड में रहने वाले रह वासियों को आने जाने में भी दिक्कत हो रही थी। इससे गुस्साए वार्डवासी मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचे थे और वहां पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश गुप्ता , जावद राजस्व विभाग के हल्का पटवारी विनोद राठोऱ को अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर लिखित शिकायत दी थी। उसके बाद प्रशासन ने आज जावद तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा एवं नायब तहसीलदार म्रणाली तोमर के मार्गदर्शन में हल्का पटवारी विनोद राठौर की उपस्थिति में नगर परिषद अमला और राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाकर आम जनों के आने जाने हेतु रास्ता बहाल किया। हालांकि इस क्षेत्र में और भी अधिक अतिक्रमण है जहां पर लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया है । इस अवसर पर पुलिस थाना जावद टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर , चौकी इंचार्ज आई. के तिवारी , पुलिस जाप्ता, नगर परिषद स्टॉप ग्राम कोटवार सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कार्रवाई की सूचना पर शहरवासियों की भीड़ लग गई थी। मौके से अतिक्रमण के लिए उपयोग में लाई गई सामग्री को जप्त कर परिषद में डाला गया।