नीमच I भारत को सर्व समावेशी प्रगतिशील संविधान प्रदान करने एवं देश के करोड़ों दलितों में शोषण, उत्पीड़न और असमानता से मुक्ति की प्रबल भावना जगाकर उनको भी समाज की बराबरी में खड़ा करने वाले संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल को 132 वी जयंती है I इस पावन अवसर पर समस्त कांग्रेसजन जिला व ब्लाक स्तर पर जयंती कार्यक्रम गरिमा पूर्ण आयोजित करें । नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जिले के सभी ब्लॉक, कांग्रेस कमेटीयों, मोर्चा, संगठन व समस्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षो से अपील की है कि वे इस पावन दिवस पर दलित बस्तियों में भ्रमण,साफ-सफाई अभियान, अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली वरिष्ठ समाजजनों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करें I कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं और युवाओं का अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें । कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करने के लिए जिला प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा भी उपस्थित रहेंगे I