logo

किसान नेता एवं सहकारिता मंत्री आंजना ने अफीम तोल केन्द्र का निरीक्षण किया, अफीम किसानों से चर्चा की

निम्बाहेड़ा 12 अप्रैल 2023 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को निम्बाहेड़ा में स्थित एक निजी होटल के परिसर में चल रहे नारकोटिक्स कार्यालय के तृतीय खण्ड के अफीम तौल कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री आंजना ने किसानों के बीच पहुचकर उनकी बात को सुना, किसानो ने अपनी अफीम संबंधित समस्या बताई जिस पर मंत्री आंजना ने अफीम किसानो की मांगो एवं सुझावों को भारत सरकार के वित्त विभाग को पत्र लिखकर अफीम किसानों की समस्याओं से अवगत करवाने का आश्वासन दिया। डोडाचुरा नष्टिकरण के नाम पर पुर्व की सरकार के समय में व्याप्त भष्ट्राचार की रोकथाम करवाकर अफ़ीम किसानों को आर्थिक शोषण से मुक्त करते हुए राहत दिलाने पर परिसर में उपस्थित समस्त किसानों ने किसान नेता एवं सहकारिता मंत्री आंजना आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित किसानों ने कहा की आंजना ने किसान नेता कहलाने का धर्म निभाते हुए किसानों को आर्थित रूप से सक्षम बनाने में सहकारिता के माध्यम से भी नीत नए आयाम स्थापित किए है जो अतुलनीय एवं स्वागत योग्य है। इस अवसर पर नरगपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांगे्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद राजेश सांड, प्रतिनिधि नितिन नागौरी, पूर्व उपसरपंच दिनेश धाकड़, नितेश आंजना, विशाल वर्मा, पूरण आंजना, राहुल सुथार, आशुतोष टांक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Top