मंदसौर। आज दिनांक 13.04.23 को थाना कोतवाली पर धापूबाई के द्वारा अपने 04 वर्ष के बालक लखन पिता विक्रम सिंह राजपूत के गुम होने की सूचना थाना कोतवाली पर दी। जिसपर से थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अमित सोनी के द्वारा तत्काल पुलिस थाने के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर बालक की पतारसी हेतु हरसंभव प्रयास करते बालक को गुम होने के आधे घंटे के भीतर ही बालक को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया।