logo

बागुण्ड में हुआ मेटो का प्रशिक्षण।

रिपोर्ट-प्रकाश सोलंकी पीपलवास भदेसर ब्लोक रिसोर्स पर्सन इनुश मोहम्मद शेख ने बताया की कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति भदेसर एवं विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी के निर्देशानुसार ब्लोक में शामिल मेटो के पेनल का प्रशिक्षण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बागुण्ड में भादसोड़ा,बागुण्ड, कंथारिया,कन्नौज एवं सुखवाडा ग्राम पंचायतों के मेट पेनल को प्रशिक्षण दिया गया। मेटो को कार्यस्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया गया तथा मेट के दायित्व,कर्तव्य, मजदूरों के अधिकार,हाजरी लेना,जितना काम उतना दाम,मजदुरी निकालना, माप का सही से आंकलन करना आदी की जानकारी प्रशिक्षण में दि गई। इस अवसर पर एलडीसी शैतान सिंह, कुलदीप स्वर्णकार, मेट यास्मीन बी,मधुसेन,कालु धाकड़,नंदलाल,प्रकाश जाट,विनोद ,मनुजा टेलर,पारस,गेहरी लाल,बाबु लाल,संजय धाकड,जीवन धाकड़,प्रकाश जटिया, नारायण लाल आदी उपस्थित थे।

Top