logo

जीरन में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 16 को

जीरन। जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग से गरुड़ एक्सप्रेस परिवार व जीरन के पत्रकारों के सौजन्य से गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा रविवार 16 अप्रैल 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन पर विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संयोजक राजेश लक्षकार ने बताया कि शिविर रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्मे, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जाँच निःशुल्क की जाएगी। परीक्षण पश्चात् विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन योग्य मरीजों को आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी जाएगी। परीक्षण पश्चात् ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन (लैंस प्रत्यारोपण सहित) गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किए जाएंगे। शिविर में मरीज अपना आई.डी. प्रुफ (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड) साथ में लावें । ऑपरेशन योग्य मरीजों को नेत्रालय में लाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। आयोजन से संबंधित जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने और उपस्थित रहकर सहभागिता करने की अपील की गई।

Top