logo

समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर श्रीमती साधना सिंह चौहान* *धाकड़ समाज के प्रदेश महामंत्री सुनील धाकड़ ने पहुंचाया था सीएम हाउस तक मामला

नीमच - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने नीमच शहर के उपनगर बघाना निवासी कमलेश शेखावत हार्ट ब्लॉकेज की परेशानी से जूझ रहे थे। उनकी पत्नी रजना शेखावत भी दोनों पैरों से दिव्यांग हैं उनकी बेटी एक बेटी है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं होने के कारण इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। डॉक्टर ने ऑपरेशन करने का कहा था जिसका खर्चा लगभग 2 लाख बताया गया था। समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर श्रीमती साधना सिंह चौहान ने जिला प्रशासन को अवगत करवाकर तत्काल ₹25000 की राशि रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से पीड़ित कमलेश शेखावत को दिलवाई है। उक्त मामला जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील धाकड़ ने सीएम हाउस में पत्र देकर पहुंचाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कलेक्टर से बात कर तत्काल आर्थिक मदद की है। और निर्देश दिए हैं कि बीपीएल कार्ड बनाया जाए और आयुष्मान कार्ड बनाकर योजना का लाभ दिलाया जाए। तत्काल प्रशासन कामला कमलेश शेखावत के घर पहुंचा ओर आर्थिक मदद की।

Top