logo

मध्य प्रदेश के इस जिले में शिक्षक बना भक्षक, छात्रा के साथ कि छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- दशरथ माली कुकड़ेश्वर।मनासा तहसील के हतुनिया के नीमच जिले से आई बड़ी खबर जहां एक शिक्षक बना भक्षक मनासा तहसील के अंतर्गत कुकड़ेश्वर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम हतुनिया में 62 वर्षीय शिक्षक ने नीच हरकत की जिस स्कूल में पढ़ता था। उसी स्कूल में बालिकाओं के साथ छेड़खानीकी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने थाने पर स्कूल के ही शिक्षक के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया है ।छात्राएं व परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 354 सहित 501 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने शिक्षक को जेल भेज दिया। कुकड़ेश्वर थाना निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि गुरुवार को ग्राम हतूनिया के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं देर शाम अपने परिजनों के साथ थाने आए ।उन्होंने हतुनिया के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ मनासा निवासी 62 वर्षीय कैलाश पिता भवानी लाल हाडा के खिलाफ बुरी नियत से हाथ पकड़ने व छेड़खानी करने की बात कही। छात्राओं के बयान पर आरोपी कैलाश के खिलाफ 356 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया ।तोमर ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद देर रात शिक्षक को गिरफ्तार किया ।इसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया पुलिस ने बताया कि शिक्षक पढ़ाते समय छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था।

Top