logo

सिंगोली पुलिस ने भूसा के अवैध परिवहन पर कसा शिकंजा। ट्रक जप्त, चालक गिरप्तार

सिंगोली। विगत दिनो से जिले मे भूसा के अवैध परिवहन की लगातार शिकायते एवं सूचना मिल रही थी। इसी कारण जिला नीमच दण्डाधिकारी महोदय द्वारा भूसा के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम ने एक ट्रक आरजे 09 जीडी 3012 को गेहूूॅ के भूसे से भरा जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया गया है। घटना का संक्षितप्त विवरणः- दिनांक 14.04.2023 को रात्री गश्त चेकिंग के दौरान तिलस्मा चैराहा पर रतनगढ तरफ से एक ट्रक आरजे 09 जीडी 3012 आते दिखा जिसे रात्री गश्त पाॅइन्ट पर लगे अधिकारी/कर्मचारी की मदद से रोका जिसके दोनो साईडो व उपर की तरफ त्रिपाल व ट्रक की बाॅडी के अंदर गेहूॅू का भूसा भरा होना पाया गया व ट्रक चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम नानुराम पिता गोटूजी बंजारा उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोरवन थाना जावद, जिला नीमच का होना बताया। ट्रक चालक से भूसा के संबंध मे पूछताछ करते कोई वैध अनुमति नही होना बताया व सिंगोली क्षेत्र के गाॅवो के खेतो से भरकर बिजोलिया राजस्थान बेचने ले जाना बताया गया। जिला दण्डाधिकारी नीमच के आदेश क्रमांक 262/सा.लेख/2023 नीमच दिनांक 06.03.2023 के पालन मे जारी आदेश से चारा व भूसा के अवैध परिवहन की रोकथाम का उल्लंघन करते पाया जाने से उक्त ट्रक चालक का कृत्य धारा 283, 188 भादवि व 208, 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। अवैध भूसा परिवहन से जुडे लोगो व ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है। जप्त मश्रुकाः- एक ट्रक आरजे 09 जीडी 3012 मय भूसा गेहॅॅू का नाम आरोपीः- नानुराम पिता गोटूजी बंजारा उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोरवन थाना जावद, जिला नीमच सराहनीय कार्यः-उक्त कार्य मे सउनि रूघनाथ सिंह, प्रआर 315 मनोज ओझा की सराहनीय भूमिका रही।

Top