* महेंद्र सिंह राठौड़ *सिंगोली/* पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व मे 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर भोपाल मे जंगी प्रदर्शन किया जाऐगा साथ ही विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देगे। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा पत्रकार हितो के लिए संघर्षरत रहा है। और प्रतिवर्ष 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर सरकार ओर शासन प्रशासन को ज्ञापन देता रहा है।इस उपरांत भी सरकार ओर शासन प्रशासन ने पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक पत्रकार हितो की मांगो को अनदेखा किया है। देश प्रदेश मे आए दिन पत्रकारो पर जानलेवा हमले हो रहे हे पत्रकारो को अपनी जान जोखिम मे डालकर पत्रिकारिता करना पड़ रही है ऐसी दशा मे पत्रकार सुरक्षा कानून बनना नितांत आवश्यक है। इस बात को लेकर ही मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इस बार 1 मई को भोपाल मे जंगी प्रदर्शन करने जा रहा है। जंगी प्रदर्शन के साथ ही विशाल रैली निकालकर सरकार को आगाह किया जाएगा। भोपाल मे आयोजित रैली मे प्रदेशभर से हजारो पत्रकार साथी पहुंचेगे और जंगी प्रदर्शन करेगे। नीमच जिला ईकाई से भी जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे 100 के लगभग पत्रकार साथी भोपाल पहुंच कर कार्यक्रम मे भाग लेगे। जैन ने जिले के पत्रकार साथियो से अधिक से अधिक संख्या मे भोपाल पहुंचने की अपील की है।