पुणे महाराष्ट्र से विश्वकर्मा मार्बल आर्ट के पांच भाइयों ने बोहेड़ा गो कथा के लिए पच्चीस वर्षों से बचत राशि का गुल्लक भेंट कर दिखाई दरियादिली बोहेड़ा में 16 से गौकथा होगी प्रारंभ बड़ीसादड़ी। उपखंड के बोहेड़ा गांव में 16 तारीख से प्रारंभ हो रही सात दिवसीय गौ कथा के लिए गांव के सभी समाज के लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। गो कथा आयोजन समिति के कार्यकर्ता 16 तारीख से प्रारंभ होने वाली गो कथा के लिए भरपूर तैयारियों में जुटे हुए हैं। बोहेड़ा क्षेत्र के महूड़ा व सग्रामपुरा के रहने वाले पांच भाईयों ने पुणे महाराष्ट्र में 25 वर्ष पूर्व विश्वकर्मा मार्बल आर्ट के नाम से अपना प्रतिष्ठान स्थापित कर व्यवसाय प्रारंभ किया था। व्यवसाय प्रारंभ करते समय गौ माता के लिए एक गुल्लक रखा था। जिसमें रोज बचत राशि डालते रहते थे। जब उन्हें पता चला है कि बोहेड़ा गांव में गौ माता के लिए कथा हो रही है तो वे 30 किलो वजनी गुल्लक लेकर गो कथा आयोजन समिति के पास पहुंच कर सिक्कों से भरा हुआ गुल्लक भेंट कर दिया। इतना पुराना सिक्कों से भरा हुआ गुल्लक पाकर गौ सेवा समिति आश्चर्यचकित हो उठी। आयोजन समिति के राजकुमार पुष्करणा ने कहा है कि गौ सेवा का यह जज्बा काबिले तारीफ है। पुष्करणा ने कहा है कि भारत में गौ सेवा का यह जज्बा गौ माता को एक दिन जरूर ऊंचा दर्जा दिलवाएगा। गो कथा आयोजन समिति के राजकुमार पुष्करणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल से प्रारंभ होकर यह गो कथा 22 अप्रैल को पूरी होगी। पुष्करणा ने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी द्वारा प्रतिदिन सांय 7:30 से 10:30 तक नंद वाटिका के पास राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कथा की जाएगी। गो कथा के लिए आसपास के गांव के लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। गौ कथा आयोजन समिति के भंवर लाल माली, देवीलाल अहीर, लक्ष्मण जणवा, राम लाल भुना, मोड़ी लाल जाट, शंकर पटेल, जगदीश डांगी, लक्ष्मी लाल जोशी, चन्द्र प्रकाश जोशी, कृष्णार्जुन "पार्थभक्ति", गोपाल लोहार, सुरेश गायरी, संजय धींग, गोविंद सिंह चौहान, शंभुलाल सुथार, रामनारायण जणवा, अजय जाट, शिव सिंह राठौड़, महेंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र डांगी, पन्नालाल शर्मा, बाबूलाल पोरवाल, पूरण मल जणवा व पूरणदास वैष्णव ने गौ भक्त पांचों भाइयों के प्रति आभार जताया है। Report Shambhu das Vaishnav Badisadadi