logo

चलती कार से अचानक उठने लगी आग की लपटे:पिता का इलाज करवाने मंदसौर आ रहा था चालक, उतरकर बचाई दोनों की जान

मंदसौर शहर के महू नीमच राजमार्ग डायमंड होटल के निकट एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। कार चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार में आग की लपटें उठने लगी। किसी तरह कार में सवार दो व्यक्तियों ने उतर कर अपनी जान बचाई। थाना वाय डी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ तहसील के काचरिया निवासी कृष्ण पाल सिंह पिता मांगू सिंह गांव से ही परिचित की कार मांग कर लाया था। चालक अपने पिता मांगू सिंह को शहर के पाटीदार हॉस्पिटल में चैकअप कराने के लिए गांव से लेकर आ रहा था। इसी दौरान मंडी रोड डायमंड होटल के सामने अचानक से कार में धुंआ निकलने लगा, कार चालक कृष्णपाल ने उतर कर देखा तब तक गाड़ी से आग की लपटें निकलना शुरू हो गई। उसने अपने पिता को कार से उतारा और दूर खड़ा हो गया इसी दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर फाइटर को कार में आग लगने की सूचना दी। करीब 30 मिनट बाद फायर फाइटर मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस मामले में कार चालक से पूछताछ कर रही है। कार चालक का कहना है कि वह गाड़ी गांव के परिचित व्यक्ति से मांग कर लाया था और पिता को हॉस्पिटल ले जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया ।

Top