logo

भ्रष्टाचार उजागर ना हो इसके लिए पत्रकार के साथ सरपंच ने की मारपीट

नीमच।रामपुरा तहसील के अंर्तगत मनासा जनपद की ग्राम पंचायत बर्डिया के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर सरपंच पति ने की पत्रकार के साथ मारपीट, पत्रकार अजीमुल्ला खान पिता इनायत खान उम्र 43 साल निवासी बड़ी खंडार रामपुरा ने रामपुरा थाने में एक आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि मैं पार्थी रामपुरा में पत्रकारिता करता हूं और रामपुरा मनासा क्षेत्र का ब्यूरो चीफ हूं कल दिनांक 14 अप्रैल को 11:00 बजे बलिया गांव में ग्रामीणों द्वारा बुलाने पर न्यूज़ का कवरेज करने गया था इसी बात को लेकर ग्राम पंचायत बर्डिया सरपंच पति नागेश्वर गुज्जर ने मुझे मेरे सहयोगी के मोबाइल के जरिए बस स्टैंड रामपुरा पर बुलाया और कहा कि तेरी पत्रकारिता निकालता हूं।और मेरे साथ गाली गलौज कर मेरे साथ थप्पड़ व पत्थर से मारपीट की गई जिससे मेरे उल्टे हाथ के बगल पर व सीधे हाथ की कलाई पर चोट आई मौके पर मेरे सहयोगी कमलेश पिता अमृतलाल मालवीय निवासी रामपुरा के बीच बचाव कर छुड़वाया। आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन है कि मेरे साथ हुई घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही हो।

Top