logo

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत

(रिपोर्ट- महावीर सिंह चंद्रावत) मनासा। थाना क्षेत्र के गांव आंतरी बुजुर्ग में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी मौत हो गई। मामले में प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी अनुसार रवि कुमार धोबी पिता शंबूलाल धोबी 26 वर्ष निवासी आंतरी माता ने प्रतापपुरा गांव के समीप आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी परिवार जनों को मिली तो 108 की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा ले जाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद युवक को नीमच रेफर किया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस विवेचना जारी है। युवक का शव पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Top